5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ | 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi

Written by Pawan

Published on:

कई बार कैसे होता है कि हमारे घर अचानक मेहमान आ जाता है और हमें समख नहीं आता कि उन्हें क्या खिलाये | तो उसी को ध्यान में रखते हुए आज मैं चॉकलेट से बनाने वाली 5 मिनट कि रेसिपी ले हु, जिए आप झटपट बना सकते है |
ये बच्चो को ज्यादा पसंद आता है, तो अगर आपके घर में बच्चा है तो इसे जरूर टॉय करे |

चलिए फटाफट रेसिपी शुरू करते है, तो इसे बनाने के लिए हमें चाहिए…

बनाने की सामग्री:-

  • चॉकलेट केक: 6-7 पीस
  • मिठाई वाली कप: 6
  • पानी: 3-4 चम्मच
  • कॉफ़ी: 1 पैकेट
  • फुल क्रीम : 1/2 कप
  • कंडेंस्ड मिल्क: 1-2 कप
  • डार्क चॉकलेट: 1/2 कप

बनाने की विधि:-

  1. सबसे पहले एक कटोरे में चॉकलेट केक को अच्छे से तोड़ ले |

2. फिर उसे मिठाई वाले कप में 2-2 चम्मच डालकर उसे अच्छे से बैठा दे | (आप ऊँगली से भी कर सकते है )

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 3

3. अब एक छोटे से कप में पानी ले ले और उसमे पूरा कॉफ़ी डाल दे |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 5

4. और कॉफ़ी घुलने तक उसे अच्छे से मिलाये |

5. फिर कर में थोड़ा थोड़ा केक पर डाल दे.

6. अब क्रीम को ले और उसे 15-20 मिनटों तक बीट करे, फिर उसमे कंडेंस्ड मिल्क को डाल दे और 2-3 मिनट तक और बीट करे.

7. अब व्हीप्ड क्रीम को दो भाग में कर ले.

8. फिर एक भाग में मैल्ट किया हुआ चॉकलेट डाल दे और उसे अच्छे से मिला ले |

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 15

9. अब सफ़ेद और चॉकलेट दोनों क्रीम को कोण में भर ले | और फिर सफव्द वाले क्रीम का एक लेयर कप में लगा ले.

5 मिनट में बनाने वाली मिठाई स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ || 5 minutes cold dessurt cup recipe in hindi Step 17

10. उसके बाद चॉकलेट वाले क्रीम का लेयर लगा दे.

11.उसके ऊपर चॉकलेट केक का लेयर लगा दे.

और लीजिये हमारा चॉकलेट डिजर्ट बन कर तैयार हो गया |जब ये देखने में इतना खूबसूरत लग रहा है तो खाने में तो अच्छा लगेगा ही….. वैसे आप खा कर बताइये.

मुझे विश्वाश है की आपको ये मिठाई रेसिपी पसंद आयी होगी | अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते है | अभी के लिए ENJOY!!

Thar Masale में आपका स्वागत है! हमारा उद्देश्य भारतीय घरों में उपयोग की जाने वाली पारंपरिक और नए तरह की स्वादिष्ट रेसिपी हिंदी में प्रदान करना है। यहाँ आपको हर प्रकार की रेसिपी मिलेगी – स्नैक्स, मिठाइयाँ, मसालेदार सब्जियाँ और कई अन्य व्यंजन। चाहे आप कुकिंग के शौकीन हों या नए रेसिपी सीखने की चाहत रखते हों, Thar Masale आपके लिए एक बेहतरीन गाइड है। हमें आपकी कुकिंग को सरल और स्वादिष्ट बनाने में खुशी होगी।

Related Post

Leave a Comment